What Is The Salary Of Bsc Nursing Per Month | Bsc Nursing Male Salary Per Month


What Is The Salary Of Bsc Nursing Per Month | Bsc Nursing Male Salary Per Month




 Introduction 


🔹 नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है मेरा नाम गज्जू है और मैं आज आपको Bsc Nursing Ki Salary कितनी होती है वह बताउगा तो यह आर्टिकल आप पूरा पड़े  

तो चलिए शुरू करते है पहले कुछ सवाल देख लेते है 


🔹 अगर आप बीएससी नर्सिंग सैलरी के बारे में जानना चाहते हैं कि बीएससी नर्सिंग Complete करने के बाद सैलरी कितनी होती है तो आज का ये Article को Last तक जरूर पढ़िए 


🔹 इस article में आज हम बात करने वाले हैं Bsc Nursing Salary के बारे में प्राइवेट हॉस्पिटल में सैलरी कितनी होती है? 



Question For You 


(1) State Government Hospital में सैलरी क्या होती है?


(2) अगर आपको Central Government Job मिल जाती है तो आपकी सैलरी क्या हो सकती है? 


अगर आप इन सभी चीजों के बारे में Detail से जानना चाहते हैं तो article को लास्ट तक देखते रहिए 


Bsc Information 


🔹 तो चलिए सबसे पहले बात करते हैं Bsc Nursing के बारे में करेंगे Bsc Nursing Salary के बारे में Bsc Nursing का फुल फॉर्म होता है Bechler Of Science In Nursing And Graduate यानी Bechler Degree Course है


🔹 जो कि चार साल यानी की 4 Years Me Complete होता है इस Course को Complete करने के बाद आप Nursing में करियर बना सकते हैं 



🔹 बात करते है की अगर आप Bsc Nursing Cource करना चाहते हैं तो उसके लिए 12th में यानी फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलोजी के साथ पास करना होगा 12th में आपकी minimum 50 % मार्क्स होना चाहिए 


Bsc Admission Process 


🔹 Addmission के समय आपकी उम्र कम से कम 17 आवास यानी की minimum age 17 years ज़रूरी तो ये है 


🔹 Eligibility क्राइटिरिया बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए बात करते हैं ऐडमिशन प्रोसेसर की अगर आप करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इन ट्रैन्सिट देना होगा क्लियर करना होगा और 


🔹 उसके बाद ही आपको एडमिशन मिलेगा इस कोर्स में ठीक है कुछ प्राइवेट कॉलेजेस में मेरिट के आधार पर मिशन मिल जाता हैं But meximum कॉलेजेस में entrest exam के base पर ही एडमिशन मिलता है 


Bsc Nursing Salary 



🔹 अब हम बात करते हैं बीएससी नर्सिंग सैलरी के बारे में देखिये सैलरी अलग अलग हॉस्पिटल्स में अलग अलग होती है 


🔹 प्राइवेट हॉस्पिटल्स में सैलरी अलग होती है 


🔹 गवर्नमेंट हॉस्पिटल में सैलरी अलग होती है और सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब में सैलरी अलग होती है 


Bsc Nursing Private Salary 


 🔹 तो चलिए सबसे पहले बात करते हैं प्राइवेट हॉस्पिटल सैलरी के बारे में यानी अगर आपको प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब मिलता है तो आपको स्टार्टिंग सैलरी क्या हो सकती है तो आपकी जो स्टार्टिंग सैलरी है वो 30 to 80 thousand Rupees Per Month की हो सकती है 

यानी 13 से 18 हजार रुपए पर Month की हो सकती है 

सैलरी डिपेंड करती है हॉस्पिटल पर बिकॉज़ सैलरी हॉस्पिटल टू हॉस्पिटल वेरी करती है 


🔹उसको हॉस्पिटल में जो सैलरी है वो आपकी 15,16 हज़ार भी हो सकती है 17 भी हो सकती है, 18 उन्नीस हज़ार भी हो सकती है सैलरी डिपेंड करती है हॉस्पिटल and एरिया पर इस चीज़ का ध्यान रखें ठीक है 


Bsc Nursing Government Salary 


🔹 अब हम बात करते हैं स्टेट गवर्नमेंट हॉस्पिटल सैलरी के बारे में यानी अगर आपको अपने स्टेट के किसी गवर्नमेंट हॉस्पिटल में जॉब मिलता है तो आपके Starting Salary क्या हो सकती है तो आपकी जो Starting Salary है वो 25 To 27 Thousand Rupees Per Month की हो सकती है, यानी कि 25 से 27 हज़ार रुपये प्रतिमाह की हो सकती है किसी गवर्नमेंट हॉस्पिटल में स्टेट के गवर्नमेंट हॉस्पिटल में और सत्ताईस हज़ार रुपए Per Month की और कुछ हॉस्पिटल्स में तीस हज़ार रुपये भी Starting सैलरी होती है ठीक है सैलरी डिपेंड करती है हॉस्पिटल पर इस चीज़ का ध्यान रखें बिकॉज़ गैलरी हॉस्पिटल टू हॉस्पिटल वेरी करते 


Bsc Nursing State Government Salary


🔹 बात करते हैं सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब सैलरी के बारे में यानी की अगर आपको सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब मिल जाती है तो आपकी स्टार्टिंग सैलरी क्या हो सकती है देखिये सैलरी अलग अलग जॉब प्रोफाइल्स के लिए अलग अलग होती है स्पीडो में आज हम बात करेंगे एम एस ऑफिसर की सैलरी के बारे में यानी की मिलिट्री नर्सिंग सर्विस ऑफिसर की सैलरी के बारे में यानी अगर आप एक मिलिट्री नर्सिंग सर्विस ऑफिसर बन जाते हैं तो आपकी सैलरी क्या हो सकती है? 


🔹 तो आपकी जो स्टार्टिंग सैलरी हैं ट्रेनिंग के दौरान वो 8 हज़ार रुपए प्रतिमाह की यानी 8 Thousand Rupees per Month की होती है But Traning Complete करने के बाद जो Starting Salary है वो 56 Thousand Per Month की होती है यानी छप्पन हज़ार रुपये प्रतिमाह की होती है 


🔹  इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी मिलतीं हैं मैंने सो ऑफिसर को जो सरकार द्वारा दी जाती है तो ये होता है बीएससी नर्सिंग सैलरी स्ट्रक्चर अलग अलग सेक्टर्स में अलग अलग होता है 


THANKS FOR WATCHING / WEBSITE




You have to wait 15 seconds.


Post a Comment

Koi Bhi Spam Comment Na Kere , Past Kaisa laga Wo Comment.Main Likhkar Jarut bataiye

Previous Post Next Post

Contact Form